Catalog

About Catalog- Say’s Proprietor

Scholars say that literature is the mirror of society. Only an educated society creates a strong nation. That is, literature has an important contribution in building a strong nation. Hindi Shree Publications is primarily committed to nation building through literature.

My husband Mr. Anand Amit is a writer. I saw him struggling to get his books published. I found that even strong writers from rural areas are continuously struggling to get their works published. To solve this problem, I established Hindi Shree Publication in the beginning of 2021. Gradually, many authors started joining Hindi Shree Publications and within one and a half-two years, Hindi Shree Publications published more than 100 books including paper back, hard bound and e-books. This catalog contains descriptions of some of the books. Details of all the books published so far in the upcoming catalog.

I have full confidence that the books published from Hindi Shree Publications will make a valuable contribution in building a strong nation.

good wishes….

विद्वानों का कहना है कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। शिक्षित समाज से ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। अर्थात साहित्य का सशक्त राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। हिंदी श्री पब्लिकेशन मुख्य रूप से साहित्य के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

मेरे पति श्री आनंद अमित एक लेखक हैं। मैंने उन्हें उनकी पुस्तकों को प्रकाशित करवाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा। मैंने पाया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सशक्त कलमकार भी अपनी रचनाओं को प्रकाशित करवाने के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। इस समस्या के निराकरण के लिए मैंने 2021 के प्रारंभ में हिंदी श्री पब्लिकेशन की स्थापना की। धीरे-धीरे अनेकों रचनाकार हिंदी श्री पब्लिकेशन से जुड़ते चले गए और डेढ़-दो वर्षों में हिंदी श्री पब्लिकेशन ने पेपर बैक, हार्ड बाउंड और ईबुक को मिलाकर 100 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित कर दीं। इस कैटलॉग में कुछ पुस्तकों का विवरण है। आगे प्रकाशित होने वाले कैटलॉग में अब तक प्रकाशित सभी पुस्तकों का विवरण उपलब्ध होगा।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि हिंदी श्री पब्लिकेशन से प्रकाशित पुस्तकें एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देंगी।

शुभकामनाएँ!

Scroll to Top